PATNA : बिहार के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बालू की बिक्री है। जिसके व्यापार को अब आगे बढ़ाने के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग ने नई प्लानिंग की है। अब अब ई-कामर्स साइट की तर्ज पर आम नागरिक ऑलाइन बालू भी खरीद सकेंगे। संभावना है कि 16 अक्टूबर के बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी। जिसके लिए बिक्री योजना को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
बालू मित्र पोर्टल पर कर सकेंगे बुकिंग
ऑनलाइन बालू की खरीदी के लिए ग्राहकों बालू मित्र पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। इस पोर्टल को महीने भर पहले ही विभाग ने ऑनलाइन बिक्री के लिए स्वीकृत किया था। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए इस पोर्टल पर जिलों में बालू की उपलब्धता के साथ ही उसकी कीमतें भी दर्ज होंगी। बालू की ऑनलाइन खरीद का इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर बालू की गुणवत्ता देखकर उसकी आनलाइन बुकिंग कर सकेगा।
दो किस्मों की बालू की होगी बिक्री
बिहार में दो किस्म की बालू मिलती है। सफेद और पीली। पोर्टल पर इन दोनों किस्म के बालू की बिक्री होगी। बुकिंग के बाद उचित स्थान पर बालू की डिलीवरी कराने की जिम्मेदारी विभाग की होगी। वहीं ग्राहक को सिर्फ वाहन का किराया देना होगा। माना जा रहा है कि इससे न सिर्फ बिहार, बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग यहां के बालू को आसानी से मंगा सकेंगे। साथ ही बिचौलियों के दखल को भी कम किया जा सकेगा।