LATEST NEWS

Budget 2025 : 11 बजे खुलेगा बजट का पिटारा, वित्त मंत्री पेश करेंगी अपना आठवां बजट, बिहार की विशेष नजर

Budget 2025 : बजट का पिटारा आज 11 बजे खुलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करेंगी। बजट पर बिहार की विशेष नजर टिकी हुई है।

budget
budget box open at 11 o clock- फोटो : news4nation

Budget 2025 :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज बजट पेश करेंगी।  यह बजट आज सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा और मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट रहेगा। आज पूरा देश संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2025 पर निगाहें जमाए हुए है।

बजट से लोगों को उम्मीद

इस बजट से गरीब, मध्यम वर्ग और वेतनभोगी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। विशेष रूप से, इनकम टैक्स स्लैब में राहत और आर्थिक सुधारों की मांग की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह बजट महंगाई से राहत देने और लोगों की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने वाले प्रावधानों के साथ आएगा। बजट सत्र 2025 की शुरुआत 31 जनवरी 2025 को हुई थी, जब वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2025 प्रस्तुत किया। इस सर्वेक्षण में देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति, विकास दर, महंगाई और भविष्य की संभावनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। अब सभी की नजरें आज पेश किए जाने वाले बजट पर टिकी हैं, जिसमें इन आंकड़ों के आधार पर नई नीतियों की घोषणा की जाएगी।

संसद में लाई गई बजट 2025 की कॉपी

हालांकि आज 1 फरवरी 2025, शनिवार है, लेकिन BSE और NSE जैसे प्रमुख शेयर बाजार खुले रहेंगे। बजट की प्रस्तुति को ध्यान में रखते हुए इन एक्सचेंजों ने विशेष ट्रेडिंग सत्र की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय बजट 2025 की कॉपी संसद में पहुंचा दी गई है। इसके पहले निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से मिली। 

बजट से पहले राष्ट्रपति से वित्त मंत्री की मुलाकात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात के लिए वित्त मंत्रालय स्थित नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हो गई थी। इस बार भी वह बजट को पेपरलेस फॉर्मेट में पेश करेंगी और पारंपरिक ‘बही खाता’ के बजाय टैबलेट के माध्यम से बजट पढ़ेंगी। निर्मला सीतारमण की साड़ी पर भी सभी की निगाहें टिकी थी। निर्मला सीतारमण ने मुधबनी आर्ट वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। 

Editor's Picks