Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने मोदी 3.0 का पहला और अपना आठवां बजट पेश किया। बजट में सभी राज्यों को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई। बजट में शिक्षा, रोजगार, व्यापार सहित तमाम क्षेत्रों में घोषणाएँ की गई। 12 लाख तक के आय वालों के लिए इनकम टैक्स फ्री कर दी गई। बजट से लोगों को कई फायदें हुए। लेकिन आज हम आपकों समझाएंगे कि बजट में मिडिल क्लास को क्या मिला और आम बजट से आम आदमी को कैसे फायदा मिलागा। वित्त मंत्री ने 77 मिनट में बजट पेश किया। बजट 2025-26 का फोकस "GYAN" पर केंद्रित रहा। GYAN को लेकर कई घोषणाएं की गई।
"GYAN" पर फोकस
अब आइए समझते हैं कि "GYAN" का अर्थ क्या है। G मतलब गरीब, Y मतलब युवा, A मतलब अन्नदाता (किसान), N मतलब नारी। यानी बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी यानी महिलाओं को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई। मोदी सरकार ने इस बजट में इन चार वर्गों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों और मध्यम वर्ग को भी बड़ी राहत दी गई है। अब हम एक एक कर समझेंगे कि बजट में क्या क्या घोषणाएं हुई।
आयकर में बड़ी राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि अब सालाना 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए यह सीमा 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12.75 लाख रुपये हो जाएगी। इस फैसले से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। यदि किसी व्यक्ति की सालाना कमाई 12 लाख रुपये तक है, तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, यदि आय 12 लाख रुपये से 1 रुपये भी अधिक होती है, तो टैक्स देना अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि पिछले साल भी टैक्स में छूट मिली थी। बजट 2024 में सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी थी। इस साल फिर से करदाताओं को राहत देने के लिए नए टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। हालांकि पुराने टैक्स सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, और 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जारी रहेगा।
अब देखिए पुराने टैक्स स्लैब औऱ नए टैक्स स्लैब को...
पुराने टैक्स स्लैब:
0 से 2.5 लाख रुपये तक – 0%
2.5 से 5 लाख रुपये तक – 5%
5 से 10 लाख रुपये तक – 20%
10 लाख रुपये से अधिक – 30%
नए टैक्स स्लैब:
8 से 12 लाख रुपये की आय पर – 10% टैक्स
15 से 20 लाख रुपये की आय पर – 20% टैक्स
24 लाख रुपये से अधिक आय पर – 30% टैक्स
इस बार के बजट में घोषित नियमों के अनुसार, 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी और 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन लागू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि 12.75 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले व्यक्ति को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस फैसले से लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें वित्तीय रूप से मजबूती मिलेगी।
किसानों के लिए घोषणाएं
अब समझते हैं बजट 2025-26 में किसानों के लिए क्या क्या घोषणाएं की गई। पहली घोषणा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत, जिससे 100 जिलों में कृषि उत्पादन, फसल कटाई और भंडारण में सुधार होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई। दालों में आत्मनिर्भरता के लिए तूर, उड़द और मसूर की खरीद अगले 4 सालों तक केंद्र सरकार की एजेंसियां करेंगी। मखाना बोर्ड की स्थापना बिहार में मखाना किसानों के लिए जिससे मिथिलांचल और कौसी के 5 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। कपास उत्पादकता मिशन का गठन, जिससे कपास के उत्पादन और परिवहन में सुधार होगा। यूरिया उत्पादन के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता वाला प्लांट स्थापित किया जाएगा।
युवाओं के लिए प्रावधान
अब जानते हैं बजट में युवाओं के लिए क्या कुछ खास रहा। सबसे पहले MSME सेक्टर के लिए कर्ज सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये की गई। उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत छोटे उद्योगों के लिए 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पहली बार के उद्यमियों के लिए योजना, जिसमें 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिलेगा। 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना सरकारी स्कूलों में अगले 5 साल में की जाएगी। इन घोषणाओं से युवाओं को फायदा मिलेगा। अगर कोई युवा अपना खुद का रोजगार करना चाहते हैं तो उन्हें भी फायदा मिलेगा।
महिलाओं के लिए योजनाएं
अब समझते हैं महिलाओं के लिए क्या क्या योजनाएं बजट के पिटारे से निकला। आंगनवाड़ी योजना के तहत 8 करोड़ बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन मिलेगा। और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऋण योजनाएं शुरू की गईं। महिलाओं को इन दोनों की योजनाओं से लाभ मिलेगा। महिला अगर स्वतंत्र होकर अपना रोजगार शुरु करना चाहती है को उन्हें विशेष ऋण देने का प्रावधान सरकार ने किया है।
स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सुधार
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है। जैसे मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे हर साल 10,000 नए डॉक्टर तैयार होंगे। डे केयर कैंसर केंद्र हर जिले में अगले 3 वर्षों में स्थापित किए जाएंगे। ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के तहत सरकारी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जाएगा।
हवाई यात्रा और बुनियादी ढांचा विकास
बजट में हवाई यात्रा को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसके तहत 120 नए स्थानों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा, जिससे 4 करोड़ यात्रियों को फायदा होगा। बिहार में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा तो वहीं पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा।
सस्ती चीजों की सौगात
कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, कैंसर की दवाएं, इलेक्ट्रिक वाहन, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, लेदर गुड्स और LED टीवी जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है और यह विकसित भारत के मिशन को गति देगा।