Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी 3.0 का पहला और अपना आठवां बजट पेश किया। वे गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम रंग की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं। इससे पहले, वे राष्ट्रपति भवन गईं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, सीतारमण टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई बडे़ ऐलान किए। उन्होंने सभी देशों के लिए बड़े बड़े ऐलान किए।
वित्त मंत्री ने 5 बार पिया पानी
दरअसल, बजट भाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया। स्पीकर ओम बिरला के रोकने के बावजूद, सपा सांसदों समेत विपक्ष के कई सदस्य वॉकआउट कर गए। वित्त मंत्री ने सुबह 11:01 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया, जो 1 घंटा 17 मिनट तक चला। इस दौरान, उन्होंने पांच बार—11:24, 11:27, 11:44, 11:56 और 12:16 बजे—पानी पिया और एक बार रूमाल से अपनी आंखें भी पोंछीं। वित्त मंत्री ने 77 मिनट का बजट भाषण दिया।
केंद्रीय मंत्री विपक्ष को चिढ़ाते दिखें
इस दौरान वित्त मंत्री की सीट के ठीक पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्ष के नेताओं को चिढ़ाते हुए नजर आए। बजट भाषण के दौरान, उन्होंने विपक्षी सांसदों को इशारों में टेबल थपथपाकर स्वागत करने का संकेत दिया। सीतारमण सबसे पहले अपने घर से राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली। राष्ट्रपति ने परंपरा के अनुसार उन्हें दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं, क्योंकि भारत में किसी भी शुभ कार्य से पहले दही-चीनी खाने की परंपरा रही है।
बिहार पर मेहरबानी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को संसद में बजट पेश की। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए। निर्मला सीतारमण ने सूबे के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार में मखाना बोर्ड से लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बिहार को लेकर मखाना, आईआईटी छात्रावास, दलहन किसानों के लिए खास घोषणा की गई। वहीं बिहार के लिए नए एयरपोर्ट की घोषणा की गई। पटना एयरपोर्ट का विस्तार होगा तो वहीं बिहार में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा।