Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए बिहार को लेकर कई प्रकार की घोषणा की है. इसमें पूरे देश के किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है. इसके तहत अब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख रूपये करने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार को लेकर मखाना, आईआईटी छात्रावास, दलहन किसानों के लिए खास घोषणा की गई. वहीं बिहार के लिए नए एअरपोर्ट की घोषणा की गई.
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजटीय भाषण पढ़ते समय विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसदों के विरोध के बीच अपना बजटीय भाषण शुरू किया, जिसमें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल थे. विपक्षी दलों ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग की। अपना विरोध जताने के लिए सदन से बहिर्गमन किया।
8 वां बजट पेश किया
निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त मंत्री के रूप में यह 8 वां बजट पेश किया जा रहा है. वहीं PM Narendra Modi के तीसरे कार्यकाल (Modi 3.0) का ये पहला पूर्ण बजट है. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा ये बजट गरीब, युवा, अन्नदाता किसान, महिलाओं के साथ ही स्वास्थ्य, मैन्यूफैक्चरिंग, मेक इन इंडिया, रोजगार, इनोवेशंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान देश का 'विकसित भारत' बनाने पर है और हम आर्थिक विकास की राह पकड़े हुए हैं.
बिहार में मखाना बोर्ड
उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने बिहार को दिया बड़ा तोहफा देते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा, बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी. बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इनको FPO के तहद रखा जाएगा. जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी . इस से सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते है
कपास और मछली उत्पादन पर ध्यान
कपास उत्पादकता के लिए 5 वर्षीय मिशन की घोषणा की गई. कपड़ा क्षेत्र के लिए 5F विजन लागू होगा. साथ ही मछली उत्पादन में भारत विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है. सरकार SEZ से सतत उत्पादन के लिए रूपरेखा लाएगी.इसमें विशेष ध्यान: अंडमान, लक्षद्वीप पर होगा.