bihar business - गुजराती उद्योगपतियों के लिए नीतीश सरकार ने बिछाए पलक-पावड़े, बिहार के मंत्री ने निवेश के लिए दिया निमंत्रण
bihar business - बिहार में निवेश का बेहतर माहौल है। आप यहां निवेश कर सकते हैं, यह बाते बिहार सरकार के मंत्री संजय सारावगी ने गुजरात प्रवास के दौरान वहां के उद्योगपतियों को दी। उन्होंने कहा कि बिहार में सुरक्षित और बेहतर माहौल है।

Patna : बिहार बदल गया है। यहां कानून के साथ सुशासन का राज है। संकल्प, समर्पण, सृजन और सुरक्षा के बल पर आज बिहार तेजी से देश का ग्रोथ इंजन बनता जा रहा है। यहां का विकास दर 14.5% है, जो भारत के विकास दर से भी ज्यादा है। विकास दर के मामले में देश में राज्य का दूसरा स्थान है। यहां की औद्योगिक नीति उद्योग एवं व्यापार में निवेश के सर्वथा अनुकूल है। यह बातें बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बिहार दिवस के उपलक्ष्य में गुजरात प्रवास के दौरान सूरत में फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए लैंड बैंक सहित सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अन्य सुविधाएं भी राज्य सरकार प्रदान कर रही है। इस वजह से देश भर के औद्योगिक घराने अब बिहार में बड़ी तत्परता से निवेश कर रहे हैं। ऐसे में मैं खुद बिहार सरकार का प्रतिनिधि होने और व्यापारी वर्ग से आने के कारण आपसे बिहार आकर निवेश करने और बिहार के विकास में अपनी सुनहरी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान करता हूं। हमारी सरकार आपके लिए पलक-पावड़े बिछाए हुए है। आपकी सहूलियतों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। मैं बिहार सरकार की तरफ से आपको इसके लिए आश्वस्त करता हूं।
बैठक के दौरान श्री सरावगी ने उपस्थित उद्योगपतियों को बिहार में हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल निर्देशन में चल रही डबल इंजन की सरकार में बिहार ने विकास की ऊंची छलांग लगाई है। बुनियादी ढांचा का समुन्नत विकास हुआ है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। बिजली की उपलब्धता बढ़ी है। अब 24 घंटे बिजली रहने लगी है। यहां सस्ते और कुशल श्रमिकों की बड़ी उपलब्धता है।
एक ओर वर्ष 2004-05 में प्रति व्यक्ति आय 7914 रुपये थी, वही 2025 में प्रति व्यक्ति आय 66 828 रुपये हो गई। राज्य सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन का नतीजा यह है कि 2004-05 में बजट का आकार जहां 23,895 करोड़ रुपये था, वहीं 2025-26 में वार्षिक बजट बढ़ाकर 3,18,000 करोड़ रूपया लगभग हो गया है। हमारी सरकार ने उद्योग एवं व्यापार के बढ़ावा के लिए कई कदम उठाएं हैं। पर्यटन विभाग होटल खोलने के लिए 25 करोड रुपये तक की कैपिटल सब्सिडी दे रहा है। हमारे यहां फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में भी निवेशकों के लिए निवेश के लिए बेहतरीन अवसर है। किसी भी भाषा में फिल्म निर्माण के लिए कला-संस्कृति एवं युवा विभाग चार करोड़ तक की अधिकतम सहायता प्रदान कर रहा है। हर क्षेत्र में देश के औद्योगिक घरानों ने निवेश में रुचि दिखाई है। कपड़ा उद्योग लिए कुशल कारीगर समेत सभी संसाधन मौजूद हैं।
बैठक के दौरान बड़ी संख्या में फोस्टा के पदाधिकारियों सहित उपस्थित अन्य उद्योगपतियों ने भी बिहार में निवेश के लिए अपनी रुचि दिखलाई और इसके लिए जल्द बिहार आने की बात भी कही। ज्ञातव्य हो कि फोस्टा भारत में व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन है, जिसकी सदस्यों की संख्या 60,000 से भी अधिक है। सूरत में इस बैठक की अध्यक्षता फोस्टा के अध्यक्ष श्री कैलाश जी हकीम ने की।
गौरतलब है कि राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी बिहार फाऊंडेशन के गुजरात चैप्टर द्वारा आयोजित बिहार की स्थापना के 113 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बिहार स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने सूरत गए थे।