India Business: सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में भारी उथल-पुथल, भारती एयरटेल और SBI जैसे दिग्गज शेयर धराशायी

India Business: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवारको शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट देखने को मिली।

India Business
सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में भारी उथल-पुथल- फोटो : social media

India Business:  घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवारको शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के बीच बीएसई सेंसेक्स 252.97 अंक लुढ़ककर 82,277.77 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 67.6 अंक फिसलकर 24,994.50 अंक पर कारोबार करता दिखा। इस गिरावट ने बाजार में हलचल मचा दी है, और निवेशक अब अगले कदम को लेकर सशंकित हैं।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कई बड़े नाम इस गिरावट की चपेट में आए। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इन कंपनियों की गिरावट ने बाजार के समग्र सेंटिमेंट को और कमजोर किया। दूसरी ओर, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जो बाजार में कुछ राहत देने का प्रयास करते दिखे।

एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला माहौल रहा। शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, और जापान का निक्की 225 नुकसान में कारोबार करते दिखे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मामूली फायदे में रहा। गुरुवार को अधिकतर अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे, लेकिन इसका असर भारतीय बाजारों पर नजर नहीं आया। वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और सतर्कता का माहौल भारतीय बाजारों पर दबाव बनाए हुए है।

Nsmch
NIHER

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। कच्चे तेल की कीमतों में यह हल्की बढ़ोतरी तेल आयात करने वाली कंपनियों पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती है, जिसका असर बाजार के सेंटिमेंट पर भी पड़ सकता है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह खरीदारी बाजार में कुछ सकारात्मकता लाने का संकेत देती है, लेकिन शुक्रवार की शुरुआती गिरावट ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

यह गिरावट बिहार जैसे राज्यों के निवेशकों के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है, जहां शेयर बाजार में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। पटना और अन्य शहरों के निवेशक, जो भारती एयरटेल और SBI जैसे बड़े शेयरों में निवेश करते हैं, इस गिरावट से प्रभावित हो सकते हैं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव, और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है। निफ्टी के लिए 24,400-24,500 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन माना जा रहा है, और इसके ऊपर टिके रहने पर बाजार में खरीदारी की संभावना बनी रहेगी। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे घबराहट में बिकवाली से बचें और मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों पर ध्यान दें।