आयकर विभाग का बड़ा कदम: 31 मार्च तक खुले रहेंगे कार्यालय, टैक्सपेयर्स के लिए सुविधा

चालू वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी कुछ दिन शेष हैं और आयकर विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। आगामी 31 मार्च को समाप्त होने वाले इस वित्त वर्ष के दौरान लंबित टैक्स संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए देशभर के आयकर कार्यालय 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे। यह कदम देशभर के टैक्सपेयर्स को छुट्टियों के बावजूद अपने टैक्स संबंधी काम निपटाने का अवसर देगा, खासकर जब 31 मार्च को ईद-उल-फितर भी है।
सीबीडीटी का निर्देश
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि इस वित्त वर्ष के समापन से पहले सभी लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए समूचे भारत में आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे। आयकर विभाग का यह कदम उन करदाताओं के लिए राहत की खबर है, जिन्हें अपने टैक्स से जुड़े काम पूरे करने के लिए और वक्त चाहिए। 31 मार्च तक 2023-24 के लिए अपडेटेड आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख भी है, इसलिए टैक्सपेयर्स को समय पर कार्य पूरा करने का पूरा अवसर मिलेगा।
आरबीआई का भी समर्थन
इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी कामकाज करने वाले बैंकों को भी 31 मार्च को खुले रहने के निर्देश जारी किए हैं। आरबीआई ने बैंकों को समाशोधन कार्य संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, जिससे सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों का लेखा-जोखा समय पर पूरा किया जा सके।
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में उछाल
इस वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। 2024-25 के दौरान, सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 21.26 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इस दौरान, एडवांस टैक्स की चार किस्तों में 14.62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10.44 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 9.11 लाख करोड़ रुपये था।
आयकर विभाग का यह कदम न केवल करदाताओं को राहत देगा, बल्कि देश के टैक्स कलेक्शन में भी तेजी आएगी। टैक्सपेयर्स को अब 31 मार्च तक अपने कार्यों को निपटाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, और इस प्रक्रिया में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।