बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सात समंदर पार अमेरिका में भी फैलेगा इंडियन होटल चेन “OYO” का कारोबार, 52 करोड़ डॉलर में किया इस होटल चेन का सौदा

सात समंदर पार अमेरिका में भी फैलेगा इंडियन होटल चेन “OYO” का कारोबार, 52 करोड़ डॉलर में किया इस होटल चेन का सौदा

DESK :  भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय ओयो होटल  अब अमेरिका में धूम मचाने के लिए तैयार है। ओयो होटल्स के मालिक रितेश अग्रवाल  ने अमेरिका के होटल इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ओयो ने अमेरिका में बड़ी डील की है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह अमेरिका की मोटल जी6 हॉस्पिटैलिटी को खरीद रहा है। इसके लिए उसने ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट के साथ 52.5 करोड़ डॉलर (करीब 43,82,72,36,250 रुपये) की एक डील की है। यह डील पूरी तरह कैश में होगी। बता दें कि  जी6 हॉस्पिटैलिटी अमेरिका में इकॉनमी लॉजिंग फ्रेंचाइजर और प्रतिष्ठित मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड की पेरेंट कंपनी है। इस डील से अमेरिका में ओयो की स्थिति मजबूत होगी।  

इस बाबत में ओयो इंटरनेशनल के सीईओ गौतम स्वरूप ने कहा कि यह अधिग्रहण हमारे जैसी स्टार्टअप कंपनी के लिए हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मोटेल 6 की मजबूत ब्रांड पहचान, वित्तीय प्रोफाइल और अमेरिका में नेटवर्क के साथ ओयो की उद्यमशीलता की भावना मिलकर नई ऊंचाइयां हासिल करेंगी। 

बता दें कि  कंपनी पिछले पांच साल से अमेरिका में लगातार अपना विस्तार कर रही है। अभी यह 35 राज्यों में 320 से अधिक होटल ऑपरेट करती है। कंपनी की इस साल अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो में 250 और होटल जोड़ने की योजना है। ओयो मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड को और मजबूत करने के लिए अपने प्रौद्योगिकी स्टैक और वैश्विक वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर इस अधिग्रहण पर काम करेगा। मोटेल 6 का फ्रैंचाइजी नेटवर्क $1.7 अरब का ग्रॉस रूम रेवेन्यू कमाता है।

Editor's Picks