N4N DESK - भारत में लॉकर की सुविधा बैंकों में मिलती है, जहां लोग अपनी कीमती सामानों को रखते हैं। अब इसी तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की शुरूआत की गई है। जहां यात्री अपने सामान रखने के साथ ई-कॉमर्स से मंगाए गए पार्सल भी रख सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ नमो भारत के यात्रियों के लिए शुरू की गई है।
इन दो स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा
रेलवे द्वारा यह सुविधा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर शुरू की गई है। फिलहाल, साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा दी जा रही है। यात्री प्रतिघंटा की दर पर बेहद कम खर्च से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि इन लॉकर्स का उपयोग यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकते हैं.
ऐसे उठा सकते हैं लॉकर का लाभ
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डिटेल्स डालकर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं. स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्माल, मीडियम और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है.
अभी छह घंटे के लिए मिल रही सुविधा
इस स्मार्ट लॉकर में एक से 6 घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प दिया गया है। लॉकर बुक करने के लिए समय और लॉकर साइज़ का चयन करना अनिवार्य होता है। यात्री अपनी ज़रूरत के मुताबिक लॉकर का साइज़ चुनकर लॉकर बुकिंग की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं। अगर किसी यात्री का सामान लॉकर बुकिंग टाइम से ज्यादा समय तक लॉकर में रहता है, तो लॉकर से सामान निकालने के लिए लॉकर के साइज़ के हिसाब से प्रतिघंटा अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.
नमो एप से कर सकते हैं बुकिंग, देनी होगी पूरी जानकारी
स्मार्ट लॉकर की बुकिंग नमो एप से भी की जा सकेगी।इस लॉकर को बुक करने के लिए ऐप में यात्रियों को 'रेंट ए लॉकर' का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसकी मदद से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्री को उस स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा, जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहता है। साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना है।
20 से 40 रुपए प्रति घंटा चार्ज
इस सुविधा के लिए यात्रियों को स्माल लॉकर के लिए 20 रुपये प्रति घंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये प्रति घंटा और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान करने बाद लॉकर बुक हो जाएगा।
जल्द इन स्टेशनों पर शुरू होगी सुविधा
जल्द ही नमो भारत के अन्य ऑपरेशनल स्टेशनों जैसे डीपीएस राज नगर गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ पर भी स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रक्रिया के तहत इन स्टेशनों पर लॉकर इन्स्टालेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. नमो भारत के सभी स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।