Stock Market : शेयर बाजार ने ली राहत की सांस, भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार
मंगलवार को सेंसेक्स 1,283.75 अंक उछलकर 74,421.65 पर और निफ्टी 415.95 अंक बढ़कर 22,577.55 पर पहुंच गया।

Stock Market : शेयर बाजार में सोमवार को हुए भारी उतार -चढ़ाव के बाद मंगलवार को मार्किट ने थोड़ी राहत की सांस ली. बाजार खुलने पर मंगलवार को सेंसेक्स 1,283.75 अंक उछलकर 74,421.65 पर और निफ्टी 415.95 अंक बढ़कर 22,577.55 पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,226.79 अंक या 2.95 प्रतिशत गिरकर 73,137.90 पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसमें 5.22 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उस दिन सेंसेक्स में निवेशकों को 14.09 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी सोमवार को 742.85 अंक या 3.24 प्रतिशत गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में इसमें 5.06 प्रतिशत की गिरावट आई थी। सोमवार को 13 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने के बाद आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में 8.47 लाख करोड़ का उछाल आया. सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,89,25,660.75 करोड़ रुपये था, जबकि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आई तेजी से यह 3,97,73,006.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी कि निवेशकों को कुल 847,346.11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ.
दरअसल, अमेरिका के दुनियाभर के 180 देशों पर टैरिफ लगाए जाने का असर अब साफ दिखना शुरु हो गया है। दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट के बाद अब भारतीय शेयर बाजार भी बुरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। लेकिन इस बीच मंगलवार को बाजार से शुरूआती कारोबार में राहत की खबर आने से निवेशकों ने चैन की सांस ली.