PATNA - MBBS की सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन शुरू है। जिसकी अंतिम तिथि आगामी सात मार्च तक है। छात्र नीट की ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं छात्रों को अपने हिसाब से परीक्षा का सेंटर चुनने का भी ऑप्शन चुनने का मौका दिया गया है।
बता दें कि नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को होगा. इसके साथ ही एनटीए ने बिहार में 35 सेंटर बनाए हैं। जो अलग अलग शहरों में होंगे। इन 35 केंद्रों में पटना, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास (सासाराम), शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली अररिया, भोजपुर (आरा), अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभूआ), भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
अभ्यर्थियों के लिए सेंटर चुनने का ऑप्शन
आवेदन करते समय इन शहरों को एग्जाम सेंटर के लिए स्टूडेंट्स चुन सकते हैं। इससे छात्रों को परीक्षा में पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई भी नहीं होगी।
पिछली गलतियों से लिया सबक, एआई के ले रहे मदद
एनटीए के अधिकारियों ने बताया है कि जिन केंद्रों पर फर्जी परीक्षार्थी नीट यूजी 2024 में पकड़े गये थे, वहां भी सेंटर बनाये जायेंगे. पटना, खगड़िया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर या दूर-दराज के क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी. इस बार फॉर्म भरने के दौरान ही कई प्रकार के वेरिफिकेशन एआइ के माध्यम से किये जा रहे हैं।
विदेश में भी बनाए गए नए सेंटर
नीट का आयोजन देश के 552 शहरों में होगा. भारत के बाहर 14 शहरों में केंद्र बनाये जायेंगे. एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि विदेशों में भी नये एग्जाम सेंटर बनाये जायेंगे. एनटीए की तरफ से कुवैत सिटी, दुबई, अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर में नीट यूजी 2025 के लिए नये एग्जाम सेंटर जोड़े गये हैं. टोटल 566 केंद्रों पर परीक्षा होगी.
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक 13 भाषाओं में होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. फिजिक्स में 180 अंक के 45 व केमिस्ट्री में भी 180 अंक के 45 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) से 360 अंक के 90 प्रश्न पूछे जायेंगे.
सिर्फ एक आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी
एनटीए ने कहा है कि एक अभ्यर्थी केवल एक आवेदन करेंगे. स्टूडेंट्स को आवेदन करते समय अपना या अपने पेरेंट्स का फोन नंबर देना होगा. सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो अभ्यर्थियों को प्रथमदृष्टया आयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी फोन नंबर 011-40759000 या [email protected] पर मेल कर प्राप्त कर सकते हैं.