नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर में निर्धारित केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। एनटीए ने उम्मीदवारों से ntaneet.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है।
परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, अब 180 प्रश्न होंगे
इस बार नीट यूजी 2025 के परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। एनटीए ने ऑप्शनल प्रश्नों को पूरी तरह हटा दिया है, जिससे कुल प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 180 कर दी गई है। इसके अलावा, परीक्षा की कुल अवधि 200 मिनट से घटाकर 180 मिनट कर दी गई है।
यह रहेगा नीट यूजी 2025 का पूरा शेड्यूल
- आवेदन की अंतिम तिथि – 7 मार्च 2025
- शहर सूचना पर्ची जारी – 26 अप्रैल 2025
- एडमिट कार्ड जारी – 1 मई 2025 या उससे पहले
- परीक्षा तिथि – 4 मई 2025
- परिणाम घोषित होने की संभावित तिथि – 14 जून 2025
- काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने की संभावना – जुलाई 2025
हर साल लाखों उम्मीदवार देते हैं परीक्षा
नीट यूजी भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। 2024 में 24 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमोंमें प्रवेश मिलता है। देश में कुल 1.08 लाख एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 56,000 सरकारी कॉलेजों में और शेष सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में हैं।
पिछली परीक्षाओं में हुईं अनियमितताएं, सरकार ने बनाई समिति
नीट यूजी 2024 परीक्षा के दौरान पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिसके कारण कई विवाद हुए। इसके बाद सरकार ने पूर्व इसरो प्रमुख आर. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक पैनल गठित किया था, जिसने नीट परीक्षा में सुधार के लिए मल्टी-स्टेज परीक्षा प्रणाली अपनाने की सिफारिश की थी। हालांकि, इस वर्ष यानी 2025 के लिए किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चरल बदलाव लागू नहीं किया गया है।