LATEST NEWS

UPPSC PCS 2025: इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

UPPSC ने PCS 2025 परीक्षा के लिए 200 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जरूरी योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी लेकर समय सीमा से पहले आवेदन करें। यह आपके सरकारी नौकरी के सपने को स

UPPSC PCS 2025: इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2025, ACF और RFO परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार 200 पदों पर भर्ती होगी, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 220 थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर पदों की संख्या में बदलाव संभव है।

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस परीक्षा के जरिए सब रजिस्ट्रार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला लेखा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता, परिवहन विभाग में प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर, रसायनज्ञ और प्रबंधन अधिकारी जैसे विभिन्न उच्च स्तरीय पदों पर चयन किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए।
  • कुछ विशेष पदों के लिए विशिष्ट योग्यताएं भी तय की गई हैं, जैसे सब रजिस्ट्रार के लिए लॉ में डिग्री, ऑडिट ऑफिसर के लिए बी.कॉम और केमिस्ट पद के लिए एम.एससी अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी—
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
मुख्य परीक्षा (Mains)
साक्षात्कार (Interview)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और OBC: ₹125
  • SC/ST: ₹65
  • दिव्यांग (PH): ₹25

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

  • पंजीकरण शुरू: 20 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 24 मार्च 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 24 मार्च 2025
  • फॉर्म सुधार की अंतिम तारीख: 2 अप्रैल 2025

इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में कोई गलती होने पर 2 अप्रैल तक सुधार की सुविधा दी गई है।

Editor's Picks