LATEST NEWS

Bihar News : पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अविनाश कुमार उर्फ टकला गिरफ्तार, अपराध का पुराना इतिहास

पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात अविनाश कुमार उर्फ टकला को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ अलग अलग थानों में कई गंभीर आरोप दर्ज है.

bihar crime news
Bihar Crime News - फोटो : news4nation

Bihar News: पटना में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। इसी क्रम में पटना पुलिस द्वारा राडार पर रहे कुख्यात अविनाश कुमार उर्फ टकला को हवाई अड्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। 


अविनाश का लंबा आपराधिक इतिहास है। लूट, चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट समेत 6 मामले दर्ज है। 3 बार जेल भी जा चुका है। 


उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर 2024 को हवाई अड्डा थाने की पुलिस रात्रि गश्त पर थी। राजा बाजार पिलर नंबर 50 के पास शक के आधार पर 2 लोगों को रोका। इस दौरान अविनाश उर्फ टकला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जबकि तहजीब आलम उर्फ सद्दाम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन बरामद हुआ था। पुलिस सितंबर से ही उसे तलाश कर रही थी।


मिली सूचना पर बीती रात 12 बजे पुलिस जब टकला को शास्त्री नगर के मछली गली से गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने हमला करने का प्रयास किया। जब इसमें विफल रहा तो ब्लेड से अपना गर्दन और हाथ काट लिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस LNJP अस्पताल लेकर पहुंची। 2-3 घंटे के हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद मरहम-पट्टी कराकर पुलिस थाने लेकर आई।

Editor's Picks