PATNA - नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेसी गांव में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ब्रह्मस्थान मंदिर के समीप सड़क किनारे टहल रहे दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जख्मी युवक की पहचान चेसी निवासी कक्कू सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार और सुबोध सिंह का पुत्र दीपू कुमार के रूप में की जा रही है।जख्मी अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को एम्स रेफर कर दिया।घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
खबर अपडेट की जा रही है...