लड़कियों के नहाते समय बन रहे थे वीडियो, छात्राओं की इज्जत से हो रहा था खिलवाड़, ऐसे खुला राज

मकान में वे अपनी शिक्षा का ख्वाब बुन रही थीं, उसी मकान में एक हैवान सरेआम उनकी नंगई का वीडियो बना रहा था. ये नफ़रत और गिरावट की एक ऐसी कहानी है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

Videos were being made while girls were bathing
लड़कियों के नहाते समय बन रहे थे वीडियो- फोटो : social Media

Crime News:एक खौफ़नाक वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. शिक्षा हासिल करने दूर-दराज़ से आईं भोली-भाली लड़कियों की जिंदगी में एक वहशी दरिंदे ने ज़हर घोल दिया. जिस किराये के मकान में वे अपनी शिक्षा का ख्वाब बुन रही थीं, उसी मकान में एक हैवान सरेआम उनकी नंगई का वीडियो बना रहा था. ये नफ़रत और गिरावट की एक ऐसी कहानी है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

मामला तब सामने आया जब एक बहादुर छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी आबरू पर हमला करने वाले इस  शख्स को रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल, आजमगढ़ में पढ़ाई करने वाले सैंकड़ों छात्र-छात्राएं इसी हीरापट्टी इलाके में रहते हैं, जहाँ कई बड़े कॉलेज और शिक्षण संस्थान हैं. इसी जगह एक मकान में आरोपी हिमांशु राय, अपने पिता के साथ किराये पर रहता था. पिछले रविवार, शाम के वक्त एक मासूम छात्रा नहा रही थी, तभी उसकी नज़र रोशनदान की तरफ पड़ी. वहाँ उसने देखा कि एक मोबाइल फोन से कोई नाजायज़ तौर पर उसका वीडियो बना रहा है. ये देखकर उसके होश-ओ-हवास उड़ गए.

छात्रा ने बिना वक्त गंवाए अपनी सहेलियों को बुलाया और सीधे छत पर जा पहुँची. वहाँ हिमांशु राय को वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. उसका मोबाइल और लैपटॉप खंगाला गया तो जो कुछ सामने आया, वो किसी भी इंसान की रूह को सर्द कर देने के लिए काफी था. उसमें सिर्फ मौजूदा नहीं बल्कि उन लड़कियों के भी वीडियो थे, जो कई महीने पहले कमरा खाली करके जा चुकी थीं. जब ये बात चारों तरफ फैली तो मकान में रहने वाले दूसरे लोग भी गुस्से में भर गए.

हैरानी की बात ये है कि जब ये सब हो रहा था, तब हिमांशु के पिता, अजय राज ने अपने  बेटे का बचाव करना शुरू कर दिया. उल्टा, उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्राओं को खामोश करने की कोशिश की. छात्राओं ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस को खबर कर दी. मौके पर पहुँचे कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु राय को गिरफ्तार कर लिया.

इस घिनौनी करतूत के बाद, हर छात्रा सदमे में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जिस शख्स को वे अपना पड़ोसी मानती थीं, वो उनके साथ ऐसा घटिया काम कर रहा था. ये घटना समाज के नापाक इरादों को दर्शाती है और एक बार फिर ये सवाल खड़ा करती है कि क्या हमारी बच्चियाँ अपने ही घर में भी महफूज़ हैं?