Ara Police: क्रिमिनल्स को 'राइट टाइम' करने में जुटी पुलिस, भोजपुर पुलिस की कुर्की जप्ती की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
Ara Police: भोजपुर पुलिस लगातार कांड में फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार ...

Ara Police: भोजपुर पुलिस लगातार कांड में फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जा रही है । इसी को लेकर भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 143,24 के फरारअभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश मिलने के बाद कांड में फरार चल रहे अभीयुक्त के घर विधिवत रूप से कुर्की जप्ती की।
बताया जा रहा है कि इस कांड का अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस के द्वारा उसके घर पहुंच कर विधिवत रूप से कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई ।इस दौरान अभी के घर पर पुलिस ने दरवाजे चौखट और खिड़की उखाड़ डालें और घर में रखे सामान को ट्रैक्टर पर लाद कर थाने ले आई।
इस संदर्भ में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपियों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और उसी को लेकर कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त के घर विधिवत रूप से पुलिस के द्वारा कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट- आशीष कुमार