Ara Crime: आरा शहर के रामगढ़िया कोल्ड स्टोर के पास हथियारबंद बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी। इस हमले में एक वांछित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के उजियार टोला निवासी वर्मा प्रसाद के 20 वर्षीय बेटे अजय शंकर उर्फ सिकंदर के रूप में हुई है। सिकंदर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट के मामले में आरोपी था और भोजपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। घायलों की पहचान बिंद टोली वार्ड नंबर 5 निवासी शुभम यादव उर्फ राहुल कुमार और दसई कुमार के रूप में हुई है।
घायल युवक शुभम ने बताया कि सिकंदर और दसई होली के मौके पर उनके घर खाना खाने आ रहे थे, तभी अपराधियों ने तीनों को गोली मार दी। सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी परिचय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि डेढ़-दो साल पहले किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसके चलते तीन युवकों को गोली मारी गई है। उन्होंने जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट - आशीष कुमार