बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल पुलिस ने माले नेता हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 की पहले ही हो चुकी है गिरफ़्तारी

अरवल पुलिस ने माले नेता हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 की पहले ही हो चुकी है गिरफ़्तारी

ARWAL : अरवल पुलिस ने माले नेता हत्याकांड में संलिप्त एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी इस हत्याकांड में चार अभ्युक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस संबंध में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि 9 सितम्बर को संध्या समय करीब 6 बजे किंजर थाना अन्तर्गत - ग्राम कोचहासा में स्थित राईस मिल के पास मोटरसाइकिल से जा रहे माले नेता सुनील चन्द्रवंशी उम्र-55 वर्ष पिता स्व० राम रतन सिंह ग्राम-छक्कन विगहा थाना-करपी जिला-अरवल को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में किंजर थाना कांड सं0-125/24 दिनांक-10.09.2024 धारा-103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

कांड के सफल उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों 01. कौशल महतो पिता योगेन्द्र महतो सा० हरदिया बेदौली थाना इमामगंज जिला पटना 02. मो० शहजाद खान उर्फ बन्नी पिता मो० क्यूम खान सा०-जम्हारु थाना इमामगंज जिला पटना 03. चन्द्रकांत शर्मा पिता देवराज शर्मा सा०-रामपुर थाना करपी जिला अरवल 04. श्रीनाथ सिंह उर्फ काला नाग उर्फ मोटू उर्फ आशुतोष उर्फ संतोष पिता स्व० साधु शरण सिंह सा०-जम्हारु थाना-इमामगंज जिला-पटना को गिरफ्तार किया था। 

पुनः टीम द्वारा दिनांक 21.09.2024 को 1. अफताब खान उर्फ नन्हक, उम्र-42 वर्ष, पे० शमशेर खान, सा०-जम्हारू, थाना-ईमामगंज, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से दो मोबाइल फोन (एक एन्ड्रॉयड एवं एक कीपैड मोबाइल) बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर खिरी मोड़ थाना कांड सं0-96/20 दिनांक-31.07.2020 धारा-147/148/149/341 /323/379/504/506 भा०द०वि० इमामगंज थाना कांड सं0-59/24 दिनांक-19.03.2024 धारा-385/387/504/506/34 भा०द०वि०एवं खिरी मोड थाना काण्ड संख्या 72/14 दिनांक 307/302/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। 15.12.20 धारा 147/148/149/ में कांड दर्ज है।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks