Bagaha Crime:अपराध की योजना बने रहे पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस जब्त
Bagaha Crime: बगहा में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार- फोटो : Reporter
Bagaha Crime: बगहा में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।
पूछताछ के दौरान, अपराधियों ने लूट और चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के ऑटो, बाइक, हथियार सहित कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।यह सफलता एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी को एकनमरा रोड से मिली है।
गिरफ्तार अपराधियों का स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने की अनुशंसा की जाएगी।
रिपोर्ट- आशिष कुमार