Bihar Crime: श्रावणी मेला के साये में बहा बुजुर्ग का खून, चाकू-गोली से की गई निर्मम हत्या, पूर्व मुखिया समेत तीन गिरफ्तार
Bihar Crime: वर्षों पुराने जमीनी विवाद ने एक बुज़ुर्ग की जान ले ली।निर्मम हत्या के बाद गांव में तनाव गहराया हुआ है ...

Bihar Crime: वर्षों पुराने जमीनी विवाद ने एक बुज़ुर्ग की जान ले ली। मृतक द्वारिका यादव की निर्मम हत्या के बाद गांव में तनाव गहराया हुआ है और पूरा क्षेत्र दहशत में है।घटना बांका जिले के सुइया थाना क्षेत्र स्थित अबरखा गांव की है। घटना उस वक्त हुई जब श्रावणी मेला के दौरान द्वारिका यादव अपने बेटों के साथ मेला क्षेत्र के शौचालय के पास खड़े थे।तभी अचानक पूर्व मुखिया हबीब अंसारी और उसके साथियों ने कुल 6-7 की संख्या में, हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया।
प्रकाश यादव, जो मृतक का बेटा है, ने बताया कि हम लोग मेला ड्यूटी के पास खड़े थे। तभी अचानक हबीब अंसारी अपने लोगों के साथ पहुंचा और मेरे पिता पर चाकू और देसी कट्टे से हमला कर दिया। हमने बचाने की कोशिश की, मगर उन्होंने सिर पर फायर कर पिता की जान ले ली।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है, वहीं युवाओं में आक्रोश भी देखा जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही सुइया थाना पुलिस के साथ बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार भी मौके पर पहुंचे।
भारी संख्या में पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर लिया और छानबीन शुरू की।तीव्र कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया हबीब अंसारी सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है।पुलिस का कहना है कि बाक़ी फरार आरोपियों की तलाश जारी है, और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर कुमार भगत