इमाम की हवस का शिकार हुई नाबालिग, ब्लैकमेल कर साल भर तक किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो खुला राज़!
Crime News: एक इमाम पर एक नाबालिग युवती से एक साल तक लगातार दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगा है। ...

Crime News: एक इमाम पर एक नाबालिग युवती से एक साल तक लगातार दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगा है। यह घिनौनी करतूत तब सामने आई जब युवती गर्भवती हो गई। यह ख़बर सुनते ही उसके घरवालों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई, और वे सदमे में आ गए।उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाक़े में सन्नाटा पसरा दिया है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक इमाम पर आरोप है।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी इमाम, मौलाना इरशाद, को राजपुरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। मौलाना इरशाद रामपुर ज़िले के खजुरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी गांव के एक धार्मिक स्थल पर साफ़-सफ़ाई का काम करने जाती थी। इसी दौरान इमाम ने उसकी मासूमियत का फ़ायदा उठाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए, उसने युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल कर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा, और उसकी इज़्ज़त को रौंदता रहा। डर और शर्म के मारे युवती किसी से कुछ कह नहीं पाई और चुपचाप इस वहशत को सहती रही।
अगर युवती गर्भवती न होती तो शायद यह खौफ़नाक सिलसिला और न जाने कब तक चलता। उसके परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। यह घटना यह सवाल खड़े करती है कि जहां आस्था और विश्वास का दामन थामा जाता है, वहां भी इंसानियत का जनाज़ा क्यों निकल रहा है? क्या धार्मिक गुरु की आड़ में छिपे ऐसे दरिंदों को कठोर सज़ा मिल पाएगी?