Begusarai Crime:दबंगों ने की युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या, लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम

Begusarai Crime: बेगूसराय में एक मजदूर की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

Begusarai Crime
मजदूर की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या - फोटो : Reporter

Begusarai Crime: बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित मनोकामना मंदिर के समीप एक मजदूर की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुक्कन टोला विशनपुर निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो शत्रुघ्न महतो उर्फ लाटो महतो का पुत्र था।

घटना के बाद फैला तनाव

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान लोगों ने एक युवक को पकड़ा, जिसे पुलिस जब हिरासत में लेकर ले जाने लगी तो भीड़ ने पुलिस वाहन से उसे खींचने का प्रयास किया। इस दौरान काफी हंगामा और अफरा-तफरी मच गई।

हत्या के पीछे दबंगों का हाथ: परिजन का आरोप

मृतक के पड़ोसी चाचा अजय महतो ने बताया कि प्रवीण को गांव के ही दबंग गोपाल महतो ने काम के बहाने बुलाया था। काम न करने पर उसकी लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई की गई। परिजनों के अनुसार, मौत से पहले प्रवीण ने अपनी बहन को हमलावरों के नाम बताए थे — जिनमें गोपाल, चंदन, रंजन, गोलू और नीरज शामिल हैं।

Nsmch

परिजनों का आरोप है कि एक दिन पहले भी प्रवीण को रात में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसने मना कर दिया। अगली सुबह एक युवक के जरिए उसे फिर बुलाकर ले जाया गया और हत्या कर दी गई।

पुलिस की कार्रवाई और बयान

सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना के पीछे स्थानीय लोगों का ही हाथ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में करण कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पुलिस टीम पर हमले की बात से इनकार किया है।

फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री