LATEST NEWS

Crime In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटा

बेगूसराय में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ...

Begusarai
अपराधियों का तांडव- फोटो : Reporter

Crime In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में, बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही, अपराधियों ने व्यवसायी से नगद रुपये और सोने के जेवरात भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गाछी के पास हुई। घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी काली स्थान के पास रहने वाले विपिन ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर के रूप में की गई है।

दीपक ठाकुर ने बताया कि हेमरा चौक पर उनकी सोने-चांदी की दुकान है। सोमवार की रात दुकान बंद कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी पानगची के पास तीन अपराधी आए और हथियार निकालकर लूटपाट करने लगे। उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये नकद, सोने के जेवरात, दुकान की चाबी और कीमती कागजात लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस घटना से साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है। 

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks