Bihar Police: अपहरण के आरोपी को थाने से छोड़ा,डीएसपी की जांच के बा...

Bihar Police: बेगूसराय के गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज ने अपहरण के आरोपी और उसके पिता को थाने बुलाया, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही पीड़िता को बरामद किया गया।

 Begusarai  Police
थानाध्यक्ष निलंबित- फोटो : social Media

Bihar Police:  अपहरण के आरोपी को थाने से छोड़ा गया, जिसके बाद थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया। यह मामला बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र से संबंधित है। 11 मार्च 2025 को एक व्यक्ति ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के लिए गढ़पुरा थाना में आवेदन दिया था। इस आवेदन में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे कि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की।

आवेदक का आरोप है कि बेगूसराय के गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज ने अपहरण के आरोपी और उसके पिता को थाने बुलाया, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही पीड़िता को बरामद किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी कुंदन कुमार द्वारा जांच कराई गई।

डीएसपी की जांच में पाया गया कि आवेदक के आरोप सही थे। इसके बाद, 4 मार्च 2025 को दोबारा आवेदन देकर गढ़पुरा थाना कांड संख्या 17/25 दर्ज किया गया। एसपी ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा और उनकी लापरवाही पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसपी ने आवेदक के आवेदन पर विलंब से एफआईआर दर्ज करने, आरोपी को थाना से छोड़ देना, प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करना और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है।

डीआईजी आशीष भारती ने कहा कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को आवेदक के आवेदन पर विलंब से  एफआईआर दर्ज करने, आरोपी को थाना से बिना कार्रवाई छोड़ देने, घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त को अब तक गिरफ्तार नहीं करने, अपहृता की बरामदगी नहीं करने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को आवेदक के आवेदन पर विलंब से एफआईआर दर्ज करने, आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ने, प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करने और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से डीआईजी आशीष भारती ने सस्पेंड कर दिया है। 

Editor's Picks