Begusarai News: जिला प्रशासन द्वारा लगातार शराबबंदी कानून के पूर्णतः सफल होने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आए दिन शराब के साथ लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो कहीं ना कहीं शराबबंदी कानून की पोल भी खोल रहे हैं। बेगूसराय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है और बिहार में लागू शराबबंदी कानून की भी पोल खोल रहा है। वायरल वीडियो मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल पंचायत का बताया जा रहा है। हालांकि, NEWS4Nation इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।
वीडियो में एक युवक गजल की धुन पर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है और शराब का सेवन भी कर रहा है। बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने अवैध हथियार रखने और इसके प्रदर्शन पर सख्त पाबंदी लगाई है। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे मामलों से परहेज नहीं किया जा रहा है।
हालांकि, वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वीडियो बिहार में कानून व्यवस्था और शराबबंदी की स्थिति पर सवाल खड़ा तो कर हीं रहा है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री