BHAGALPUR : भागलपुर के जगदीशपुर थानाक्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस की अनदेखी के कारण एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक का नाम यदुनंदन प्रसाद सिंह है, जो क्षेत्र के ही मोहद्दीपुर करहरिया निवासी परशुराम सिंह का 38 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है, जिसे परिजनों के द्वारा थानाक्षेत्र के महमतपुर कनकैथी कूड़ादान के समीप से सुबह 7 बजे संदिग्ध परिस्थिति में एक ऑटो से बरामद किया गया और इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है, जो मजदूरी का काम किया करता था.
घटना के बाबत मृतक के बड़े भाई पंकज कुमार सिंह ने क्षेत्रीय थाना की पुलिस को आरोपित करते हुए कहा है कि पुलिसया लापरवाही के कारण यदुनंदन की मौत हुई है. साथ ही क्षेत्र के ही बालू माफिया बबलू यादव और शिवलोक चौधरी को नामजद आरोपी बनाते हुए बरारी थाना में दोनों के खिलाफ एक तहरीर भी दी गयी है.
पंकज ने बताया कि बालू माफियाओं ने उसके भाई की षड्यंत्र के तहत हत्या कर दी है. बकौल पंकज बीते माह 4 अगस्त को यादव टोला के बबलू यादव व उनके गुर्गों के द्वारा आधा दर्जन ट्रक्टर लेकर उसकी जमीन पर चढ़ाई कर दी गयी थी, और फसल को नुकसान कर बालू का अवैध उत्खनन करने लगे. इसका विरोध करने पर बबलू यादव द्वारा गोली भी चलाई गयी, जिसकी लिखित सूचना भी स्थानीय इंस्पेक्टर गणेश कुमार को दी गयी थी. सूचना पर थानाध्यक्ष दल-बल समेत आए और मौके से कारतूस के दो खोखे भी उठा ले गए. लेकिन दबंग बबलू यादव और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई तक नहीं की.
भाई की मौत पर आंसू बहाते हुए पंकज ने कहा कि हम सिस्टम के मारे लोग हैं साहब, जब सैंया भएल कोतवाल त फिर डर काहे का. उसने बताया कि जब थानेदार द्वारा लिखित मामले का संज्ञान लिया गया होता तो आज मेरा भाई जिंदा होता,
पंकज के मुताबिक कार्रवाई न होते देख दबंगों का मनोबल बढ़ गया और वे हर दिन जबरिया बालू का उठाव करने लगे, जिसकी अगली शिकायत एक माह बाद बीते 12 सितंबर को चाचा बबलू मंडल द्वारा थानेदार द्वारा की जा रही अनदेखी व थाना को दिए गए आवेदन पर कोई कार्यवाही न होने को लेकर रेंज डीआईजी विवेकानंद, जिले के एसएसपी आनंद कुमार के साथ कई अधिकारियों व राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार सहित पुलिस महानिदेशक तक को दी गयी.
लेकिन फिर भी हमारी फरियाद नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गयी, जिसका खामियाजा आज भाई की मौत से चुकाना पड़ गया. नम आंखों से पंकज ने कहा कि मृतक भाई के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण किया करता था, जिसे आज सुबह बबलू यादव और शिवालक चौधरी द्वारा मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गयी .उसने अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए वरीय अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपी के साथ थानेदार पर उचित कार्रवाई की मांग भी की है.
भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट