LATEST NEWS

BIHAR DOWRY MURDER - शादी के एक साल बाद लगी सरकारी नौकरी तो युवक के बदल गए इरादे, 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को मार डाला

BIHAR DOWRY MURDER - शादी के बाद सरकारी नौकरी लगते ही युवक और उसके परिवार के मन में दहेज का लालच जाग गया और उन्होंने 18 महीने का ख्याल भी नहीं किया। दहेज के लिए युवक के परिवार ने घर की बहू की हत्या कर दी और शव को जला दिया

BIHAR DOWRY MURDER - शादी के एक साल बाद लगी सरकारी नौकरी तो युवक के बदल गए इरादे, 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को मार डाला

AURANGABAD - शादी के समय बेरोजगार युवक की जब सरकारी नौकरी लगी तो उसके मन में दहेज का लालच जाग गया। नतीजा यह हुआ कि उसने पत्नी की हत्या कर दी और लाश को गुपचुप तरीके से जला दिया। फिलहाल,मामले में पुलिस ने युवक के परिवार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के कोटवारा गांव से जुड़ा है। जहां चार साल पहले संतोष साव की शादी शिवानी (28 साल) से हुई थी। संतोष उस समय नौकरी नहीं करता था। लेकिन, शादी के एक साल बाद ही उसकी रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी लग गई। जिसके बाद से संतोष सहित पूरे परिवार का नजरिया शिवानी के प्रति बदल गया। 

सभी मायके वालों से 10 लाख रुपए दहेज मांगने लगे। पैसे न देने पर शिवानी के साथ मारपीट करने लगे। शिवानी के ममेरे भाई चिंटू ने कहा, 'दहेज के लिए लड़की को मारा डाला। वहीं शिवानी की मां शिवरतिया देवी ने बताया कि 'गुरुवार की रात 10 बजे शिवानी की शादी कराने वाले अगुआ सुनील साव ने फोन किया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। मेरे पति शिव साव रात में ही कोटवारा (मृतका के ससुराल) गांव पहुंचे।'

'वहां पता चला कि सूचना सही है और लाश को जला दिया गया है। जिसके बाद हम लोग भी परिवार के बाकी लोगों के साथ वहां पहुंचे। दोनों का 18 महीने का एक बच्चा भी है।'

उन्होंने बताया कि दामाद रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी करता है। संतोष साव के कहने पर ससुर पन्ना सावहीरालाल सावमहेंद्र सावमंजू देवीसरोजिया देवी और पना साव की बड़ी बहू ने मिलकर मेरी बेटी शिवानी की हत्या की और शव को जला दिया। इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगने न दी।

मामले में ससुर और अगुवा को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष गुफरान अली ने कहा, 'सूचना मिलते ही दलबल के साथ कोटवारा पहुंचे। जहां से मृतका के ससुर पन्ना साव, अगुआ सुनील साव, चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।'


Editor's Picks