bihar crime - बेटी के विवाह के लिए रखे 2.90 लाख रुपए लेकर चोर फरार, अगले महीने आनी है बारात, शादी कैसे होगी परिवार चिंतित

bihar crime - बेटी के विवाह के लिए रखे 2.90 लाख रुपए लेकर चो
शादी वाले घर से लाखों की चोरी- फोटो : आशीष कुमार

bettiah/bagha - खबर प.चम्पारण के बगहा से है जहां अज्ञात चोरों के द्वारा नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वार्ड 30 के अहिरानी टोला मे गुरुवार की देर रात चोरो ने महेंद्र यादव के घर में बक्से को काटकर दो लाख 90 हजार की चोरी कर ली है। 

गृह स्वामी महेंद्र यादव ने बताया  कि बीती रात मेरे द्वारा दो लाख 90 हजार बैग मे लाकर एक बक्से मे रख दिया। लेकिन देर  रात चोरो ने बक्से के कब्जे को काटकर पूरे पैसे की चोरी कर ली है। एक महीने बाद घर में मेरी लड़की की शादी है। जिसके लिए मैंने पैसा रखा था। घर का मरमती चल रहा था। जिस कारण ट्रंक को घर के बरामदे में रखा गया था। 

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य रोज की तरह रात में खाना खाकर सोने चले गए थे। सुबह जब महेंद्र यादव की आंख खुली तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। घर में रखा बक्सा टूटा हुआ था और उसमें रखी पूरी नगदी गायब थी। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। महेंद्र यादव की बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय थी, लेकिन इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। परिवार को चिंता है कि अगले महीने बेटी की शादी कैसे होगी।

NIHER

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम शुरू किया है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।

Nsmch

रिपोर्ट - आशिष कुमार, बेतिया

Editor's Picks