Bihar crime - मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर बदमाश ने विक्रेता को मारी गोली, धार्मिक मेले में हत्या की घटना से मचा हड़कंप
Bihar crime - मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह घटना पुलिस थान से महज 50 मीटर की दूरी पर आयोजित धार्मिक मेले में हुई। वारदात के समय पुलिसवाले भी वहां मौजूद थे।

Bhagalpur - बिहार में छोटी-छोटी बातों पर लोगों को गोली मारी जा रही है। ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिले से सामने आया है. जहां धार्मिक मेले में बदमाशों ने आइसक्रीम विक्रेता की हत्या कर दी। विक्रेता की गलती इतनी थी कि उसने बदमाशों को मुफ्त में आइसक्रीम खिलाने से इनकार कर दिया था। हजारों लोगों की मौजूदगी के बीच मेले में हुई हत्या के बाद अफरा तफरी मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे।
यह वारदात लोदीपुर थाने से कुछ ही दूरी पर आयोजित एक धार्मिक मेले के दौरान सोमवार रात को हुई। मृतक की पहचान सारधो गांव के निवासी 22 वर्षीय दुखन तांती के रूप में हुई है। वह अपने आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था। उसकी मौत के बाद घर वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोमवार रात 11 बजे की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे पांडव यादव नाम का एक शख्स वहां पहुंचा। उसने दुखन तांती से मुफ्त में आइसक्रीम मांगी। उसने मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी आरोपी ने पिस्तौल निकालकर आइसक्रीम बेचने वाले के मुंह में ठूस दी और गोली मार दी। इसके तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया।
जब यह वारदात हुई, उस वक्त मेला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। इसके बावजूद आरोपी हत्या करके वहां से भाग निकला। आइसक्रीम विक्रेता को गोली मारने वाला आरोपी पांडव यादव नशे का आदी है। वह दुकानदारों से जबरन वसूली करता है। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की लेकिन वह फरार पाया गया। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
दूसरी ओर, मृतक की मां सुमा देवी ने कहा कि बेटे की मौत के बाद वह बर्बाद हो गए हैं। दुखन तांती घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग पर मंगलवार को सड़क जाम कर दी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।