Bihar Crime: सासाराम होटल के कमरे में वारदात से मचा हड़कंप! प्रेमी ने होटल में प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद की ले ली जान
Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को होटल के कमरे में गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी है।

Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को होटल के कमरे में गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।यह घटना माईको के पास स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।प्रेमी की पहचान जैकी नट के रूप में हुई है, जो बॉलिया का रहने वाला बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है और घटनास्थल से बरामद हथियार को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
शादी को लेकर था विवाद
मृतका की मां ने बयान दिया है कि उसकी बेटी एक मॉल में काम करती थी।उन्होंने कहा कि “कुछ घंटे पहले ही मैं अपनी बेटी को बाजार में छोड़कर आई थी। बाद में पता चला कि उसे होटल में गोली मार दी गई है।”लड़की की मां के अनुसार, आरोपी युवक उनकी बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन चूंकि यह अंतर्जातीय रिश्ता था, लड़की शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज होकर युवक ने पहले लड़की की हत्या की और फिर खुद की जान ले ली।
सासाराम से सोनू सिंह की रिपोर्ट