Bihar teacher news - शिक्षिका के मोहब्बत में प्रिसिंपल ने कराई शिक्षक की हत्या, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

bihar teacher news - शिक्षिका की मोहब्बत में प्रिसिंपल ने अपने ही स्कूल के शिक्षक की हत्या करवा दी। हत्या के 55 दिन बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी प्रिसिंपल और शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Bihar teacher news - शिक्षिका के मोहब्बत में प्रिसिंपल ने कर

Darbhanga - बिहार के दरंभगा में बीते जनवरी माह में हुए शिक्षक की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि शिक्षक की हत्या के लव ट्रांयगल से जुड़ा मामला बताया है। इल लव ट्रांयगल में शिक्षक के साथ उसी स्कूल के प्रिसिंपल और एक शिक्षिका भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि शिक्षक के साथ प्रिसिंपल भी शिक्षिका को पसंद करता था। लेकिन शिक्षक इसमें बाधा बन रहा था, जिसे प्रिसिंपल ने सुपारी किलरों की मदद से रास्ते से हटा दिया। अब पुलिस ने प्रिसिंपल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन शूटर भी शामिल हैं।

पुलिस ने वारदात के 55 दिन बाद जब इस कांड का खुलासा किया तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मंगलवार को इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि अदलपुर उच्च माध्यमिक विधायलय के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव का स्कूल की एक शिक्षिका के साथ त्रिकोणात्मक प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते शूटर मुकेश यादव को सुपारी दिए जाने की बात सामने आई है। मुकेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। 

यह गिरफ्तारी कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के कचरुकी पुल के पास हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रामाश्रय यादव का स्कूल की एक शिक्षिका के साथ प्रेम संबंध था। प्रिंसिपल रामचन्द्र पासवान इस बात का विरोध कर रहे थे। दरअसल, प्रिंसिपल खुद भी उस महिला शिक्षिका को पसंद करते थे। इसलिए प्रिंसिपल ने रामाश्रय यादव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी गई थी।

एक शिक्षक को मारने के लिए मिली दूसरी सुपारी

इसके अलावा आपसी रंजिश को लेकर भी रामाश्रय यादव की हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि बहेरा निवासी गंगा यादव, लालो यादव और हीरा यादव ने भी शिक्षक को मारने के लिए सुपारी दी थी। गंगा यादव का रामाश्रय से गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद था। लंबे समय से उनके बीच रंजिश चल रही थी। 

स्कूल जाते समय शूटरों ने फिल्मी स्टाइल में मारी थी गोली

अदलपुर सरकारी स्कूल के शिक्षक रामाश्रय यादव की 28 जनवरी को बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना सुबह लगभग 9.30 बजे हुई, जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे। शूटरों ने उन्हें बाइक से ओवरटेक किया, फिर सिर में गोली मारकर वहां से भाग निकले। बताया गया कि रामाश्रय यादव के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी।

NIHER
Editor's Picks