LATEST NEWS

Encounter in Bihar: बिहार के इस जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, मचा हड़कंप

Encounter in Bihar: बिहार पुलिस इन दिनों एक्शन में है। पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। एक बार फिर पुलिस और अपराधियों ने बीच में मुठभेड़ हुआ है।

सिवान पुलिस
Encounter between Siwan police and criminals- फोटो : reporter

Encounter in Bihar: बिहार पुलिस इन दिनों एक्शन में है। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले से पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला सिवान का है। जहां अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। इसके फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, जिले के वांछित अपराधी प्रमोद यादव को पुलिस ने कट्वार-इंदौली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में प्रमोद यादव, जो कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था, को हिरासत में लिया गया। अपराधी प्रमोद कुमार सिवान के महाराजगंज के इंदौली का रहने वाला है। 

पुलिस पर जानलेवा हमला

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में प्रमोद यादव ने अपने घर के पास अवैध हथियार छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। बरामदगी के लिए महाराजगंज पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यादव ने छिपाए गए हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की। इस दौरान आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में प्रमोद यादव के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 प्रमोद यादव का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, 02 खोखा कारतूस और 02 जिंदा कारतूस बरामद किया। प्रमोद यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, रंगदारी, हथियार कानून उल्लंघन और गंभीर अपराध शामिल हैं। पहला मांझागढ़ थाना कांड सं. 47/23 – धारा 307, 385, 387, 506 भा.दं.वि. दूसरा दरौंदा थाना कांड सं. 49/23 – धारा 399, 402, 411 भा.दं.वि. एवं आर्म्स एक्ट तीसरा दरौंदा थाना कांड सं. 54/25 – धारा 309 (4) बी.एन.एस. चौथा पचरुखी थाना कांड सं. 42/25 – धारा 309 (6) बी.एन.एस. पांचवा गोरियाकोठि थाना कांड सं. 317/24 – धारा 309 (4) बी.एन.एस.और छठा गोरियाकोठि थाना कांड सं. 26/25 – धारा 309 (6) बी.एन.एस। पुलिस का कहना है कि प्रमोद यादव की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। मामले की जांच जारी है।

सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट

Editor's Picks