GAYA - गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बीते गुरुवार देर शाम उसका शव मंदिर के किनारे सड़क पर फेंका हुआ मिला। मृत फाइनेंसकर्मी का नाम संतोष कुमार साहू(33 साल) बताया गया। वह आरोहण आविष्कार ग्रुप डुमरिया में बतौर फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। बताया गया कि वह पैसा कलेक्शन के लिए गए हुए थे। पुलिस की जांच में उनके पास से 44.70 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
मृतक कभी इलाके में नहीं देखा गया
मंदिर के पास हुई इस हत्या से इलाके में दहशत है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक को कभी इलाके में नहीं देखा गया था। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ में जुट गई है। खास बात यह भी जिस स्थान से मृतक की बॉडी बरामद की गई है। उस स्थान पर प्लास्टिक के ग्लास व कुछ नमकीन के रैपर बरामद किए गए हैं।
सीने में मारी गई थी गोली
इमामगंज थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शाम करीब 8 बजे सूचना मिली कि मंदिर के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक के सीने में गोली लगने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से दो बाइक और मृतक के बैग से 44,700 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
लूटपाट के लिए नहीं हुई हत्या
हत्या किसने और क्यों की, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे लूटपाट का एंगल नजर नहीं आ रहा है। ऐसा होता तो मृतक के बैग से मोटी रकम बरामद नहीं होती। पुरानी रंजिश की आशंका बन रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।