Bihar News: मोतिहारी एसपी कार्रवाई से दहशत में अपराधी, 40 ने किया सरेंडर, 37 के घरों पर चला बुलडोजर

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने दहशत से 40 अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं 37 अपराधियों के घरों पर पुलिस ने बुलडोजर एक्शन लिया है।

Motihari SP action
Motihari SP action- फोटो : reporter

Bihar News: मोतिहारी जिले में एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में अपराधियों, शराब माफियाओं, ड्रग तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ महाकुर्की अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 फरार अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर कुर्की की। वहीं, 40 अपराधियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। इस महाअभियान में जिलेभर के 56 थानों की पुलिस, डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। पुलिस का बुलडोजर गांव-गांव तक पहुंचा, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फरार अपराधियों के घरों में गेट-ग्रिल तोड़कर संपत्ति जब्त की।

149 मामलों का निपटारा, अपराधियों में हड़कंप

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अभियान के दौरान 149 मामलों का निष्पादन किया गया। पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल गई। यह जिले में तीसरा महाकुर्की अभियान था, जिसे पूरी सख्ती के साथ अंजाम दिया गया। महाकुर्की अभियान के दौरान पुलिस की कार्रवाई से घबराकर 40 अपराधियों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। वहीं, पुलिस ने 37 फरार अपराधियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की। इसके अलावा, 32 आरोपियों ने पुलिस को रिकॉल दिया, जबकि 23 अपराधियों को मृत घोषित किया गया और 10 के पास कोई संपत्ति नहीं मिली।

NIHER

शराब माफिया, हत्या, लूट और फेक करेंसी के अपराधी भी निशाने पर

महाकुर्की अभियान के तहत पुलिस ने सिर्फ अपराधियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि शराब माफिया, अपहरण कांड के आरोपी, हत्यारे, ड्रग्स तस्कर और फेक करेंसी के अपराधियों के घरों पर भी कुर्की की। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस अभियान में ढाका, कोटवा, चिरैया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, केसरिया, फेनहारा और बजरिया थाना की पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे अधिक कुर्की की कार्रवाई करने वाले टॉप 5 एसएचओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा, गंभीर मामलों का निपटारा करने वाले टॉप 3 थाना को भी सम्मानित किया जाएगा।

Nsmch

बड़ी सफलता, अपराधियों में दहशत

एक दिन में हुई इस बड़े पैमाने की कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे जिले में अपराध पर लगाम लग सके।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks