Muzaffarpur crime - बहू ने ससुर को खाने में जहर देकर मार डाला, गिरफ्तारी पर बोली - प्रेमी ने किया था ब्लैकमेल
Muzaffarpur crime - प्रेमी के बहकावे में आकर बहू ने अपने ससुर को जहर देकर मार डाला। पुलिस की गिरफ्त में आई बहू ने बताया कि प्रेमी ने उसके पति और बच्चो को मारने की धमकी दी थी।

Muzaffarpur - बहू ने अपनी खाने में जहर देकर ससुर को मार डाला। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी बहू ने बताया कि उसने प्रेमी के बहकावे में आकर अपने ससुर की हत्या की थी। फिलहाल, आरोपी ससुर पुलिस की पकड़ के बाहर है। आरोपी महिला के पति ने आईजी से मिलकर पत्नी के प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग की है।
पूरा मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। वारदात को अंजाम देने के बाद 21 मार्च को आरोपी महिला सोनी कुमारी ने एसपी ग्रामीण के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। घटना के बाद मृतक के बेटे ने पत्नी सोनी कुमारी के प्रेमी राणा पासवान के परिवार को नामजद अभियुक्त बनाया लेकिन FIR में पत्नी को अभियुक्त नहीं बनाया।
आरोपी महिला से मिली जानकारी के अनुसार, उसका प्रेमी उसके ससुर को मारने का दवाब बना रहा था। जिसके नहीं करने पर पति और बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद उसने प्रेमी के कहने पर ससुर को खाना में जहर मिलाकर खिला दिया।
शनिवार को मृतक का पुत्र पंकज कुमार, उसकी बहन और बहनोई, चचेरा भाई समेत दर्जनों ग्रामीण आईजी ऑफिस पहुंचकर राणा पासवान के गिरफ्तारी की मांग की है।
आईजी का आवेदन देकर बताया कि वह एक बार पहले भी पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी। उस वक्त करजा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद मेरे पिता को जहर देकर मार दिया गया।