nawada - नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिल्की गांव के रामदेव पाल के पुत्र चंदन पाल की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि चंदन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और होली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। घटना उस समय हुई जब वह वारिसलीगंज बाजार से अपने पिता की पान की दुकान के लिए सामान लेकर लौट रहा था। मंजौर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघी बरडीहा-वारिसलीगंज मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टरों के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बालू चोरी कर ले जाने वाले ट्रैक्टर चालक अक्सर दुर्घटना के बाद फरार हो जाते हैं।
तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए बैठक
एसडीपीओ महेश चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक की गई है और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।
report- aman sinha