Bihar News: नवादा में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा हड़कंप
Bihar News: नवादा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है आरोपी रिश्ते में मृतक का मामा है।

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद ने एक और परिवार को तबाह कर दिया। मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई गांव में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सरयुग चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद थाना प्रभारी सुबोध कुमार को फिलहाल लिखित आवेदन परिवार के लोगों ने दिया है और कार्रवाई की मांग किया है थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
घटना में पिता को बचाने गए बेटे छोटू चौधरी को भी गंभीर चोटें आईं। छोटू ने बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे थे। आरोप है कि मृतक के मामा ने ही इस घटना को अंजाम दिया। घायल सरयुग चौधरी को परिजन नवादा सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी अपने घर छोड़कर फरार हो गए।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद कई लोग अपना घर छोड़ फरार हो गए। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट