Bihar News: नवादा से रिश्ते को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव का ही है। जो रिश्ते में बच्ची का मुंह बोले दादा लगता है। बच्ची के परिवार के करीबी होने के कारण बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। बच्ची की मां ने कहा कि इस घटना के लिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और पीड़ित बच्ची को न्याय मिलना चाहिए।
मुंह बोले दादा ने दिया घटना को अंजाम
मामला जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र का है। इस मामले में एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर त्वरित कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कांड दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी ने अपने बयान में अपना अपराध कबूल भी कर लिया है। परिवार के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिक बच्ची गांव के ही शिव मंदिर के पास खेल रही थी लेकिन आरोपी उसे बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
टीवी दिखाने के नाम पर बच्ची को बहलाया
बताया जा रहा है कि टीवी दिखाना और चॉकलेट के नाम पर बुजुर्ग ने घटना को अंजाम दिया है। बच्ची ने अपने परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने एक टीम का गठन करते हुए आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बच्ची का मेडिकल जांच कराया गया और उसका बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज कराया गया।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
साथ ही आरोपी को विभिन्न धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। नवादा एसपी अभिनव धीमान के द्वारा इस पूरे मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 11 फरवरी को आवेदन प्राप्त हुआ था और फिर इस मामला की जांच करते हुए कार्रवाई की गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट