Bihar crime - बालू घाटों पर वर्चस्व के लिए हुई अंधाधुंध फायरिंग, माफियाओं ने दी धमकी, कहा - यह सिर्फ ट्रेलर, पूरी फिल्म अभी बाकी
Bihar crime - पुलिस और प्रशासन की कोशिशों के बाद भी बिहार में बालू माफियाओं को रोकना मुश्किल हो गया है। एक बार फिर उन्होंने अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाते हुए बालू घाट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। साथ ही बालू कारोबारियों को धमकी भी दी है।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में अकबरपुर प्रखंड के धनवारा बालू घाट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना के बाद दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है। इस घटना के बाद बालू सिंडिकेट के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।
इस दौरान बदमाशों ने अंधेरे में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ भी की। ऑडियो क्लिप में बदमाशों ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है। उन्होंने नदी के पास सुनसान इलाके में मिलने की धमकी भी दी। बताया जाता है कि रंगदारी मांगने को लेकर यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, एक ट्रक को भी क्षतिग्रस्त करने की बात सामने निकल कर आ रही है।
वहीं जानकारी के अनुसार
घटना की सूचना डीएसपी रजौली को दी गई। लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। इस घटना के बाद बालू सिंडिकेट के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस के समय पर न पहुंचने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा