NAWADA - नवादा में मंदिर जा रहे एक कपड़ा व्यवसायी को कार से आए कुछ लोग जबरन अपने साथ उठाकर ले गए। इस दौरान व्यवसायी ने अपने बचाव के लिए कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कपड़ा व्यवसायी को इस तरह उठाकर ले जाने की घटना के बाद परिवार के लोग चिंतित हैं।
यह पूरी घटना नवादा के पुराने स्टेशन रोड के पास घटित हुई है। जहां कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार आज सुबह मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग सफेद मारुति ईको में आए और संजीत कुमार को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर इंदिरा चौक की दिशा में ले गए। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
बेटी के ससुराल से जुड़े हो सकते हैं तार
परिवार का आरोप है कि यह घटना संजीत की बेटी के ससुराल वालों की साजिश हो सकती है। उनकी बेटी की शादी 11 मई 2022 को रजौली के बहादुरपुर निवासी उदय कुमार से हुई थी।
शादी के बाद दामाद पर किया केस
शादी के बाद से ही दामाद का परिवार बेटी को स्वीकार नहीं कर रहा है, जिसको लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। घटना से एक दिन पहले ही कोर्ट में सुनवाई थी और इससे पूर्व दामाद की ओर से केस वापस लेने और तलाक की धमकियां मिल रही थीं। माना जा रहा है कि उन्होंने ही दबाव डालने के लिए यह काम किया है।
स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है। एसआई निलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी है। अपहरण के बाद से परिवार, विशेषकर संजीत की पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा