Bihar News: भागलपुर के जोगसर (आदमपुर) थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन इलाके में दो बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आईं, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश बढ़ गया है। पहली घटना में एक बढ़ई ने अपनी बाइक को थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था, लेकिन जब वह वापस लौटा, तो बाइक चोरी हो चुकी थी। दूसरी घटना घंटाघर स्थित भगत सिंह चौक के पास हुई, जहां सीमेंट कारोबारी अशोक भगत की कार से चोरों ने 2 लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
अशोक भगत अपनी सीमेंट एजेंसी जा रहे थे, तभी बाइक सवार एक युवक ने कार रोककर मोबिल गिरने की बात कही। जैसे ही कारोबारी ने ध्यान हटाया, उसी दौरान दूसरा युवक कार में रखा बैग लेकर फरार हो गया।
लगातार बढ़ रहे अपराध
स्थानीय लोगों का कहना है कि जोगसर थाना क्षेत्र में चोरी, लूट और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हाल ही में मंदिरों में चोरी, महिलाओं से चेन स्नैचिंग, बाइक चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं इस इलाके में आम हो गई हैं। कुछ समय पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे की हत्या, बुढ़ानाथ मोहल्ले में मर्डर केस और नागरमल मॉल के पास पर्स स्नैचिंग जैसी घटनाएं भी चर्चा में रहीं। इतना ही नहीं, एसएसपी कार्यालय के पास भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस प्रशासन पर लोगों का भरोसा कमजोर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस अभी तक अधिकांश मामलों का खुलासा करने में विफल रही है। लोगों में यह भी गुस्सा है कि जिस थाने में अपराध बढ़ रहे हैं, उसी थानेदार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और सितारा देकर सम्मानित किया जा रहा है।
क्या बोले स्थानीय लोग?
चालक पप्पू कुमार सिंह ने कहा, "अब हम लोगों को घर से पैसे लेकर निकलने में भी डर लगने लगा है। चोरी और लूट की घटनाओं ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है।" भागलपुर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों को भी इस बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए नई रणनीति अपनाने की जरूरत है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट