Bihar News: होली पर्व का खुमार अपने चरम पर है। ऐसे में शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर शराब को इधर से उधर शिफ्ट करने में लगे है। जाहिर है होली का पर्व है तो डिमांड भी ज्यादा होगा। ऐसे में जमुई पुलिस को कल रात गुप्त सूचना मिली कि दो लग्जरी वाहनों से शराब की बड़ी खेप जमुई थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है। फिर क्या था जमुई टाऊन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सौरभ अपनी टीम के साथ निकल पड़े।
बताया जा रहा है कि जमुई लखीसराय रोड पर छोटू महराज सिनेमा के पास दो संदिग्ध वाहन नजर आया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में शराब मिली। जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहन समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद लगभग 200 लीटर शराब की कीमत करीब दो लाख रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान विकी राय, देव कुमार चौधरी, एवं विक्रम कुमार सभी साकिन गिरिडीह, झारखंड के रूप में की गई है। छापेमारी टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष सौरव शेखर, एसआई राशि मलिक समेत थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट