Bihar News: बिहार के मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की तीन गाड़ियां मोहल्ले में एक साथ पहुंचीं। लेकिन लोगों का आश्चर्य तब और बढ़ गया जब पुलिस के साथ ढोल-नगाड़े भी बजने लगे। दरअसल, पुलिस हत्या के फरार आरोपी अमित यादव (पिता- भाषो यादव) के घर पहुंची थी, जो पिछले तीन सालों से फरार चल रहा है।
सरेंडर नहीं किया तो होगी कुर्की जब्ती
पुलिस ने ढोल-ताशे के बीच अनाउंसमेंट किया कि अमित यादव हत्या का आरोपी है और अगर उसने जल्द सरेंडर नहीं किया, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी। इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
मामला वर्ष 2023 का है। जब लाल दरवाजा मोहल्ले के मिर्ची तलाब निवासी योगेंद्र यादव की जमीनी विवाद में पिटाई कर दी गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद उनके बेटे ने कई लोगों को आरोपी बनाया। पुलिस जांच में अमित यादव का नाम सामने आया। लेकिन तब से वह फरार था। लंबे समय तक सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट ने इश्तेहार जारी कर दिया। जिसे अब पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसके घर चस्पा किया।
पुलिस की कड़ी चेतावनी
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की कार्रवाई को देखते रहे। पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी जल्द सरेंडर नहीं करता तो कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट