Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पति को व्यवसाय में करोड़ों की हानि से परेशान पत्नी ने खुदकुशी की कोशिश की। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी अनुसार गल्ला व्यवसायी साहिल अग्रवाल की पत्नी अंकिता अग्रवाल ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
व्यवसाय में भारी नुकसान बना आत्महत्या की वजह
गल्ला व्यापारी साहिल अग्रवाल अनाज का कारोबार करते हैं। उनके मुताबिक, हरियाणा में मिलर और दलालों ने उनके 2 करोड़ रुपये हड़प लिए, वहीं पंजाब में भी 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस बड़े आर्थिक झटके के कारण परिवार गहरे डिप्रेशन में चला गया। डिप्रेशन के चलते अहले सुबह अंकिता अग्रवाल ने चाकू से खुद को घायल कर लिया। सौभाग्य से परिजनों ने समय रहते देख लिया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। गंभीर हालत में महिला को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
व्यवसायी का आरोप—सरकार और कानून नहीं कर रहे मदद
साहिल अग्रवाल ने बताया कि वह छोटे व्यापारियों से अनाज खरीदकर दलालों के माध्यम से विभिन्न राज्यों के मिलर्स को सप्लाई करते हैं। लेकिन मिलर्स और दलालों ने पैसा नहीं चुकाया, जिससे यह संकट खड़ा हुआ। उन्होंने इस मामले में न्यायालय में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी ऊंची पहुंच के चलते जमानत पाने में सफल हो गए। साहिल अग्रवाल ने बिहार सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा और न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया, तो वे अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट