Attack on Bihari Student : बिहार मूल के छात्रों पर पंजाब में हमला, चुन-चुनकर बनाया निशाना, सीएम नीतीश से सुरक्षा की गुहार लगा रहे स्टूडेंट

बिहार के छात्रों पर हमले से जुड़ा एक मामला पंजाब में सामने आया है. पंजाब के गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार मूल के छात्रों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. वे आरोप लगा रहे हैं उन्हें चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.

Attack on Bihari Student
Attack on Bihari Student- फोटो : Social Media

Attack on Bihari Student : बिहार के छात्रों पर पंजाब में हमला किया गया है. यह घटना गुरु काशी यूनिवर्सिटी पंजाब में हुई है. छात्रों की ओर से बताया गया है कि कॉलेज में बिहारी छात्रों पर हमला किया गया. वहां बिहार मूल के छात्रों को चुन चुन कर निशाना बनाया गया है. इसे लेकर छात्रों में भय का माहौल है. वहीं वे अपनी सुरक्षा को लेकर भी आशंकित हैं. छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. 


छात्रों के एक समूह के द्वारा ही बिहार के छात्रों को निशाना बनाए जाने की खबर है. इसे लेकर बिहार के छात्र अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर भी बयां कर रहे हैं. वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर गुहार लगा रहे हैं. 

NIHER

Nsmch

सोशल मीडिया पर एक यूजर सत्यम सिंह ने घटना को लेकर लिखा है 'यह एक डरावनी तस्वीर है जो देखने को मिल रही है। यह तस्वीर गुरु काशी यूनिवर्सिटी बठिंडा में बिहार के छात्रों के हॉस्टल कैंपस की है। 200 स्थानीय पंजाबी छात्र यहां आए और बिहार के छात्रों के हॉस्टल में घुस गए। उन्हें स्टाफ और वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन प्राप्त है।'


Editor's Picks