Bihar News: पटना में अपराधियों का तांडव, सिर में सटा कर ठोका, दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी है। अपराधियों ने सिर में सटा कर युवक को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेल बगीचा स्थित रहमतगंज दक्षिणी मोहल्ला के राजेश चौधरी पिता सरजू चौधरी के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मसौढ़ी के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना का वीडियो वायरल
घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख रहा है कि मंदिर के सामने मृतक अपनी दुकान लगा रहा है। वहीं आरोपी उसके दुकान के आगे घूम रहा है। थोड़ी देर दुकान के आगे घुमने के बाद आरोपी बंदुक निकालता है और दुकानदार के सिर में गोली मार देता है। युवक गोली लगते ही गिर जाता है और मौके पर गी उसकी मौत हो जाती है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं गोली की आवाज सुनते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच जाता है। मंदिर परिसर में खड़ी महिलाएं भागने लगती है। मौके पर अफरा-तफरी कायम हो गया। वहीं यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर घटना की जानकारी इक्ठ्ठा कर रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मसौढ़ी से सुजीत की रिपोर्ट