patna crime - लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी सहित कीमती सामान बरामद
patna crime - पटना की गौरीचक थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनो इलाके में कई लूटपाट की वारदात में शामिल रहे थे।

Patnacity - अगमकुआं थाना पुलिस ने गौरीचक के बेलदारी चक निवासी पीड़ित संजीत कुमार के साथ महात्मा गांधी नगर मुहल्ला में बुधवार की सुबह हुई लूटपाट मामले में तीन किशोर को गिरफ्तार किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बदमाशों ने पांच हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल,घड़ी हेडफोन समेत अन्य सामान बैग से लूट लिया था. जिसकी प्राथमिकी दर्ज हुई.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते तीन किशोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किशोर के पास से दो लैपटॉप बैग के साथ,तीन मोबाइल फोन,एक ट्र आएमएस क्लेम मीटर के साथ अन्य सामान बरामद किया गया.
छापेमारी दल में थानध्यक्ष नीरज कुमार पांडे,दारोगा विधानचंद्र,रविंद्र कुमार,रौशन कुमार,मुकेश कुमार,सिपाही अजीत,राजीव कुमार साह, मो ताजुउद्दीन शामिल थे. एएसपी ने बताया कि इस मामले में फरार एक किशोर और एक अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट - रजनीश