Bihar News: राजधानी पटना में पर्व-त्योहारों के दौरान चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। अपराधी लगातार पुलिस को चैलेंज देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। इसी बीच पटना पुलिस ने 15 मार्च को हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया है।
फ्लैट का ताला तोड़कर उड़ाया सामान
मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अज़ीज़ लेन स्थित आशियाना ऐसान कॉटेज का है। जहां पीड़ित मोहम्मद रहमत हुसैन के फ्लैट (संख्या 102) का ताला तोड़कर चोरों ने एलईडी टीवी, कपड़ों से भरा ट्रॉली बैग समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अभिनव के नेतृत्व में जक्कनपुर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों नीरज कुमार उर्फ टिंडा सरकार और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल कटर, एलईडी टीवी और ट्रॉली बैग बरामद किया गया है।
अपराधी का पुराना रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नीरज उर्फ टिंडा सरकार का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट